Turnover Certificate by CA: How to Prepare?

net-worth-certificate

Turnover Certificate में किसी व्यक्ति या कम्पनी की एक अवधि में की गई बिक्री (Sales) की जानकारी होती हैं|

Contents
    Add a header to begin generating the table of contents

    Turnover Certificate क्या होता हैं?

    यह एक certificate हैं जिसमे एक व्यापारी द्वारा एक अवधि में की गई बिक्री की जानकारी होती हैं| यह सर्टिफिकेट certify करता हैं की बताये गए व्यापारी द्वारा बताई गई अवधि में बताई गई बिक्री की हैं| सामान्यतः टर्नओवर सर्टिफिकेट 1 वर्ष की अवधि के लिए बनाया जाता हैं| लेकिन आवश्यकता के अनुसार इसे 5 वर्ष की अवधि के लिए भी बनाया जा सकता हैं|

    Turnover Certificate कहाँ काम आता हैं?

    • Loan के लिए apply करने पर बैंक द्वारा Turnover Certificate माँगा जा सकता हैं|
    • चालू खाता (Current Account) खुलवाते समय बैंक द्वारा Turnover Certificate माँगा जा सकता हैं|
    • निवेशक द्वारा छोटे बिज़नेस में निवेश करने से पहले Turnover Certificate माँगा जा सकता हैं|
    • टेंडर में apply करने पर टेंडर देने वाली कंपनी द्वारा Turnover Certificate माँगा जा सकता हैं|
    • सरकारी कॉन्ट्रैक्ट के लिए apply करने पर सरकार द्वारा Turnover Certificate माँगा जा सकता हैं|

    Turnover Certificate में क्या क्या जानकारी होती हैं?

    जरुरत के अनुसार certificate में  शामिल जानकारी को बदला जा सकता हैं| लेकिन सामान्यतः निम्नलिखित जानकारी टर्नओवर सर्टिफिकेट में शामिल होती हैं –

    • व्यापार का नाम और पता
    • PAN नंबर
    • GST नंबर (अगर उपलब्ध हो)
    • सर्टिफिकेट बनाने का उद्देश्य (Purpose)
    • सर्टिफिकेट की अवधि (Period)
    • बिक्री की वैल्यू
    • चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिटेल्स
    • UDIN नंबर
    • अन्य अतिरिक्त जरूरी सुचना

    Turnover Certificate कौन बनाता हैं?

    भारत में Turnover Certificate को एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) द्वारा बनाया जाता हैं| Certificate में CA को अपना नाम और UDIN नंबर लिखने होते हैं, तब इसे Valid माना जाता हैं|

    Turnover Certificate कितने रूपये में बनता हैं?

    सामान्यतः एक CA द्वारा Turnover Certificate के लिए 500 रूपये से 3000 रूपये तक की फीस ली जाती हैं|

    बिक्री की वैल्यू ज्यादा होने पर फीस को बढाया भी जा सकता हैं|

    Turnover Certificate कैसे प्राप्त करें?

    Turnover Certificate को नजदीकी CA से बनवाया जा सकता हैं|

    Turnover Certificate बनवाने के लिए हमारी टीम की मदद लेने के लिए संपर्क करें|

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top