क्या Credit Card रखने से Income Tax Notice आ सकता हैं? कैसे बचें?

income-tax-notice-from-credit-card-use

हाँ, क्रेडिट कार्ड धारक को इनकम टैक्स का नोटिस आ सकता हैं|

Contents
    Add a header to begin generating the table of contents

    Credit Card रखने से Income Tax का Notice क्यों आ सकता हैं?

    आयकर की धारा 285BA के अनुसार, Credit Card जारी करने वाली कंपनियों को 2 प्रकार के क्रेडिट कार्ड धारको की जानकारी वित्तीय वर्ष के अंत में Income Tax Department को बतानी होती हैं|
    1. वे क्रेडिट कार्ड धारक जिन्होंने वित्तीय वर्ष में 1 लाख या उससे ज्यादा की राशि cash में अपने क्रेडिट कार्ड में जमा करवाई हैं| और
    2. वे क्रेडिट कार्ड धारक जिन्होंने वित्तीय वर्ष में 10 लाख या उससे ज्यादा की राशि cash के अतिरिक्त किसी माध्यम से अपने क्रेडिट कार्ड में जमा करवाई हैं| जैसे ऑनलाइन ट्रान्सफर करके|

    क्रेडिट कार्ड कम्पनी द्वारा हर साल ऊपर बताये गए श्रेणी के क्रेडिट कार्ड धारको की जानकारी इनकम टैक्स को साझा करनी आवश्यक होती हैं|

     

    Income Tax का Notice कब आ सकता है?

    यह जानकारी बैंक द्वारा वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल से 31 मार्च) पुरा होने के बाद 2 महीने के अन्दर मतलब 31 मई से पहले इनकम टैक्स को देनी होती हैं| फिर 31 जुलाई तक ITR file करने का अंतिम समय होता हैं| सामान्यतः उसके बाद इस तरह के नोटिस जारी किये जाते हैं|

     

    Income Tax के Notice से कैसे बचें?

    • समय पर अपना इनकम टैक्स फाइल करें| और इसमें सही ढंग से इनकम के स्त्रोत बताये|
    • Credit Card उपयोग करने वालों को cash में पैसा जमा करवाने से बचना चाहिये|
    • यदि credit card से पुरे साल में 10 लाख से ज्यादा का खर्च किया जाता हैं तो 2 अलग अलग कंपनियो के credit card का उपयोग करे| जिससे किसी एक क्रेडिट कार्ड में 10 लाख रूपये से ज्यादा पैसे भरने की जरुरत न पड़ें|

    Leave a Comment

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Scroll to Top