आयकर की धारा 194J प्रोफेशनल फीस पर TDS काटने की बात करता हैं|
Content –
- धारा 194J में TDS किसे काटना होता हैं? (Who should deduct TDS u/s 194J?)
- धारा 194J में TDS किस पर काटा जा सकता हैं? (On whom can TDS be deducted u/s 194J?)
- धारा 194J में कौन कौनसी फीस शामिल होती हैं? (Which fees are included u/s 194J?)
- धारा 194J के अंतर्गत TDS किस स्तिथि में काटना होता हैं? (What is the threshold limit for deduction of TDS U/S 194J?)
- धारा 194J के अंतर्गत TDS की दर क्या हैं? (What is the rate of TDS u/s 194J?)
धारा 194J में TDS किसे काटना होता हैं? (Who should deduct TDS u/s 194J?)
- Individual या Hindu Undivided Family (HUF) की स्तिथि में –
- Businessman को – 1 करोड़ से ज्यादा sales होने पर|
- Service Provider को – 50 लाख से ज्यादा sales होने पर|
- Partnership Firm/ Limited Liability Partnership (LLP)
- Company
Note – Individual या HUF द्वारा व्यक्तिगत उद्देश्य (Personal Purpose) के लिए Contractor को किये गए भुगतान पर TDS काटने की आवश्यकता नही होती हैं|
धारा 194J में TDS किस पर काटा जा सकता हैं? (On whom can TDS be deducted u/s 194J?)
- Section 194A के अनुसार केवल भारतीय (Resident) को ब्याज के भुगतान पर TDS काटना होता हैं|
- गैर भारतीय (Non Resident) को ब्याज का भुगतान करने पर धारा 195 के अनुसार TDS काटना होता हैं|
धारा 194J में कौन कौनसी फीस शामिल होती हैं? (Which fees are included u/s 194J?)
- प्रोफेशनल सर्विस के लिए फीस
- तकनिकी सर्विस के लिए फीस
- वेतन के अतिरिक्त कम्पनी के डायरेक्टर को किया गया फीस का भुगतान (वेतन पर धारा 192 के अनुसार TDS काटा जाता हैं|)
- रॉयल्टी
धारा 194J के अंतर्गत TDS किस स्तिथि में काटना होता हैं? (What is the threshold limit for deduction of TDS U/S 194J?)
एक वित्तीय वर्ष में 30,000 रूपये से ज्यादा की प्रोफेशनल फीस या तकनिकी फीस या रॉयल्टी का भुगतान करने पर धारा 194J के अंतर्गत TDS काटना होता हैं|
धारा 194J के अंतर्गत TDS की दर क्या हैं? (What is the rate of TDS u/s 194J?)
- तकनिकी सर्विस या रॉयल्टी के भुगतान पर –
2% की दर से TDS काटना होता हैं|
- प्रोफेशनल फीस के भुगतान पर –
10% की दर से TDS काटना होता हैं|
- जिनका TDS काटा जा रहा हैं उनके द्वारा पैन नंबर नही दिए जाने पर 20% की दर से TDS काटना होता हैं|